हाइलाइट्स

जूट की खेती पूर्वी भारत में ज्यादा होती है.
भारत में दुनिया का 50 फीसदी जूट पैदा होता है.
जूट से बैग व सजावटी समाना बनाए जाते हैं.

नई दिल्ली. देश में बहुत बड़ी जनसंख्या अभी भी खेती पर निर्भर है. हालांकि, यहां खेती मुख्यत: खाद्य फसलों की होती है. इससे कमाई तो होती है लेकिन उतनी नहीं जिससे जीवनशैली में बड़ा सुधार किया जा सके. इसलिए सरकार अब किसानों को खाद्य के साथ-साथ नकदी फसलों पर ध्यान देने के लिए भी प्रोत्साहित कर रही है. ऐसी ही फसल है जूट. इसी साल मार्च में सरकार ने इसकी कीमत में इजाफा भी किया था.

जूट की खेती कर आप मोटी कमाई कर सकते हैं. यह पारंपरिक खेती से अलग एक नकदी फसल है जिसमें मुनाफा तगड़ा मिलता है. पिछले कुछ सालों से यह सबसे उपयोगी नैचुरल फाइबर के रूप में उभरा है. आपको बता दें कि जूट की बुआई भी मार्च-अप्रैल में की जाती है. अगर आप जूट से पैसा बनाना चाहते हैं तो अभी से इसके लिए तैयारी शुरू कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें- रेसलर से मूवी एक्टर बना ये शख्स, जेम्स बॉन्ड तक को दहशत में डाला, नेटवर्थ के आगे अच्छे-अच्छे फेल

कहां होती है जूट की खेती
जूट की खेती पूर्वी भारत में बड़े स्तर पर की जाती है. पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडिशा, बिहार, असम, उत्तर प्रदेश और मेघालय इसके बड़े उत्पादक राज्यों में शामिल हैं. देश के करीब 100 जिलो में प्रमुखता से इसकी खेती की जाती है. मार्च में सरकार की ओर से इसकी खरीद कीमत में 6 फीसदी का इजाफा भी कर दिया गया था. इससे किसानों को जूट की खेती से होने वाली कमाई में और बढ़ोतरी हो गई. आपको बता दें कि दुनियाभर में जूट का जितना उत्पादन होता है उसका 50 फीसदी हिस्सा भारत में ही पैदा किया जाता है.

जूट से बनने वाले सामान
जूट एक लंबा, कोमल और चमकदार पौधा होता है. इसके रेशों को एकसाथ जोड़कर मोटा सूत या धागा बनाया जाता है. जूट से ही पैकिंग के लिए बैग, बोरे, दरी, पर्दे, टोकरियां व कई सजावटी सामान भी बनाए जाते हैं. जिन बोरियों में अनाज पैक होता है वह जूट की ही होती हैं. जूट से बना सामान पर्यावरण के लिए भी हानिकारक नहीं होता इसलिए इसकी डिमांड इन दिनों खूब बढ़ रही है जिससे किसान अच्छी कमाई कर पा रहे हैं.

Tags: Business ideas, Business news in hindi, Earn money, Farming in India



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

How can visitors correct any inaccuracies in personally identifiable information ?. Tich button premiere : inside the. The wild boys – lgbtq movie database.