सीनियर सिटीजन सेविंग्स स्कीम (SCSS) का परिचालन खासतौर पर वरिष्ठ नागरिकों को निवेश पर अच्छा रिटर्न देने के लिए किया जाता है. हालांकि, अब कई बैंक एफडी पर उन्हें इस स्कीम से ज्यादा ब्याज दे रहे हैं. इन बैंकों में उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक, येस बैंक, बंधन बैंक और जन स्मॉल फाइनेंस बैंक शामिल है.

01

येस बैंक- निजी क्षेत्र का यह बैंक वरिष्ठ नागरिकों को एफडी पर अधिकतम 8.25 फीसदी का ब्याज दे रहा है. (Wikimedia)

02

बंधन बैंक- 60 साल या उससे ऊपर के नागरिकों को यह बैंक 8.35 फीसदी का ब्याज दे रहा है. (Cnbc)

03

उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक- यह बैंक वरिष्ठ नागरिकों को अधिकतम 8.75 फीसदी ब्याज दे रहा है. (Moneycontrol)

04

उत्कर्ष स्मॉल फाइनेंस बैंक- यहां वरिष्ठ नागरिकों को एफडी पर 8.6 फीसदी तक का ब्याज मिल जाएगा. (Moneycontrol)

05

जन स्मॉल फाइनेंस बैंक- 60 साल से ज्यादा के लोगं को यह 9 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है. (Moneycontrol)

06

ईएसएएफ स्मॉल फाइनेंस बैंक- इस बैंक में भी पैसा लगाने पर वरिष्ठ नागरिकों को एफडी पर 9 फीसदी का ब्याज मिल जाएगा. (Wikimedia)

07

यूनिटी स्मॉल फाइनेंस बैंक- यहां वरिष्ठ नागरिकों को अपनी एफडी पर 9.5 फीसदी का ब्याज मिल जाएगा. (Cnbc)

08

सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक- यह बैंक वरिष्ठ नागरिकों को इन सभी बैंकों में से सर्वाधिक ब्याज ऑफर कर रहा है. 60 साल या उससे अधिक के लोगों को यहां से 9.60 फीसदी का अधिकतम ब्याज मिल सकता है. (Moneycontrol)



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

The us reached its present debt limit – $31 trillion – in january. 14 important indicators of housing disrepair. Shocking ! surgeon amputates mr ibu’s leg after 7 surgeries ekeibidun.