हाइलाइट्स
पिछले छह महीनों में इस शेयर में करीब 28 फीसदी का उछाल आया है.
सालभर में इस शेयर ने 33 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को दिया है.
20 साल में यह मल्टीबैगर शेयर निवेशकों को 9979 फीसदी का मोटा मुनाफा दे चुका है.
Multibagger Stocks : बिड़ला ग्रुप की कंपनी बिड़ला कॉर्पोरेशन (Birla Corporation Share Price) के शेयर ने निवेशकों को मालामाल कर दिया है. इस मल्टीबैगर शेयर में 20 साल पहले पैसा लगाने वाले निवेशक अब करोड़पति हो चुके हैं. मार्च 2023 के बाद से यह शेयर अब तक 44 फीसदी उछल चुका है. चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के शानदार नतीजों के बाद घरेलू ब्रोकरेज फर्म एचडीएफसी सिक्योरिटीज ने भी बिड़ला कॉर्पोरेशन में पैसा लगाने की सलाह निवेशकों को दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि इस शेयर में अभी भी मुनाफा देने का काफी दम बचा हुआ है.
बिड़ला कॉरपोरेशन (Birla Corporation) का शेयर पिछले कारोबारी सत्र यानी शुक्रवार 10 नवंबर को एनएसई पर 1,275.20 रुपये के सत्र पर बंद हुआ था. यह शेयर पिछले एक महीने से लगभग सपाट कारोबार कर रहा है. पिछले छह महीनों में इस शेयर में करीब 28 फीसदी का उछाल आया है. सालभर में इस शेयर ने 33 फीसदी का रिटर्न निवेशकों को दिया है. पिछले 20 साल में यह मल्टीबैगर शेयर निवेशकों को 9979 फीसदी का मोटा मुनाफा दे चुका है.
शानदार तिमाही नतीजे
मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में बिड़ला कॉरपोरेशन के नतीजे शानदार रहे हैं. कंपनी की वॉल्यूम ग्रोथ सालाना आधार पर 15 फीसदी रही. यूनिट EBITDA भी तिमाही आधार पर प्रति मीट्रिक टन 20 रुपये सुधरकर 678 रुपये प्रति मीट्रिक टन पर पहुंच गया. उत्तरी और केंद्रीय भारत में बिड़ला कॉरपोरेशन की बड़े पैमाने पर खुदरा स्पेस में मौजूदगी है.
ब्रोकरेज ने दी बाय रेटिंग
सितंबर तिमाही के शानदार नतीजे के बाद एचडीएफसी सिक्योरिटीज बिड़ला कॉर्पोरेशन पर बुलिश है. ब्रोकरेज का कहना है कि है कि इस शेयर में अभी जबरदस्त मुनाफा देने का दम बचा हुआ है. ब्रोकरेज ने इसका टार्गेट प्राइस 1465 रुपये तय किया है. इसके करंट मार्केट प्राइस के हिसाब से यह टार्गेट प्राइस करीब 15 फीसदी ज्यादा है.
20 साल में एक लाख के बन गए 1 करोड़
बिड़ला कॉर्पोरेशन के शेयर का भाव 28 मार्च 2003 को 12.65 रुपये था. अगर उस वक्त किसी निवेशक ने इस शेयर में एक लाख रुपये लगाए थे और अपने निवेश को बरकरार रखा है तो आज वह करोड़पति है. उसके निवेश की वैल्यू अब बढ़कर 10079051 रुपये हो चुकी है.
(Disclaimer: यहां बताए गए स्टॉक्स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)
.
Tags: Money Making Tips, Multibagger stock, Stock market, Stock tips
FIRST PUBLISHED : November 11, 2023, 17:32 IST