हाइलाइट्स

टाटा ग्रुप की कोई कंपनी 20 साल बाद आईपीओ ला रही है.
इस आईपीओ में कोई फ्रेश इश्यू नहीं होगा.
टाटा मोटर्स अपनी हिस्सेदारी का 11 फीसदी ऑफलोड करेगी.

नई दिल्ली. टाटा टेक के आईपीओ (tata tech ipo) का इंतजार अब खत्म हो गया. पिछले कई महीनों से बेसब्री से इस आईपीओ का इंतजार चल रहा था. अब इसकी तारीख सामने आ गई है. टाटा ग्रुप द्वारा 20 साल बाद कोई आईपीओ लाया जा रहा है. टाटा टेक का आईपीओ 22 नवंबर को सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा और 24 नवंबर तक इसके लिए बोली लगाई जा सकेगी. आपको बता दें कि यह पूरा आईपीओ ऑफर फोर सेल (OFS) के तहत आएगा.

इसका मतलब है कि आईपीओ में कोई फ्रेश इश्यू नहीं होगा. आईपीओ में तीन शेयरधारक अपना-अपना कुछ हिस्सा बेचेंगे. पहले आईपीओ में 9.57 करोड़ शेयरों की बिक्री होनी थी जिसे घटाकर अब 6.08 करोड़ कर दिया गया है. संभव है कि इसकी वजह से अब यह भारत का सबसे बड़ा आईपीओ नहीं हो पाएगा. हालांकि, कंपनी ने अभी प्राइस बैंड के बारे में कोई जानकारी साझा नहीं की है. एक बार प्राइस बैंड का ऐलान होने के बाद तस्वीर ज्यादा साफ हो पाएगी.

ये भी पढे़ं- PM Kisan: किसानों का इंतजार खत्म, पीएम मोदी 15 नवंबर को जारी करेंगे किसान सम्मान निधि की 15वीं किस्त

कौन, कितने शेयर बेचेगा?
ऑफर फोर सेल के जरिए टाटा मोटर्स 46,275,000, अल्फा टीसी होल्डिंग प्राइवेट लिमिटेड 9,716,853 और टाटा कैपिटल ग्रोथ फंड I द्वारा 4,858,425 शेयरों को ऑफलोड किया जाएगा. ये इनकी हिस्सेदारी का क्रमश: 11.41 फीसदी, 2.40 फीसदी और 1.20 फीसदी होगा. ऑफर फोर सेल का 10 फीसदी हिस्सा टाटा टेक और टाटा मोटर्स के कर्मचारियों के लिए आरक्षित रखा जाएगा. टाटा टेक ने मार्च में सेबी के पास आईपीओ संबंधी प्रारंभिक दस्तावेज (DRHP) जमा किया था.

क्या करती है टाटा टेक?
टाटा टेक्नोलॉजी की मालिक टाटा मोटर्स है. यह कंपनी ओरिजनल इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर (OEM) को प्रोडक्ट डेवलपमेंट और डिजिटल सॉल्यूशन मुहैया कराती है. इसके क्लाइंट्स में जैगुआर लैंड रोवर और एयरबस एसई जैसी कंपनियां शामिल हैं. बता दें कि जैगुआर लैंड रोवर भी टाटा ग्रुप की ही कंपनी है.

कंपनी का वित्त
कंपनी की वित्तीय स्थिति की बात करें तो वित्त वर्ष 23 में इसका मुनाफा और रेवेन्यू दोनों वित्त वर्ष 22 के मुकाबले थोड़ा कम रहा. हालांकि, कंपनी पर किसी तरह का कर्ज नहीं है जो इसे निवेशकों के लिए एक पसंदीदा निवेश विकल्प बनाता है. वित्त वर्ष 23 में कंपनी का रेवेन्यू 4418 करोड़ रुपये और मुनाफा 708 करोड़ रुपये रहा था.

Tags: Business news in hindi, Stock market, Tata, Tata Motors



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Buy bentley parts online. Sri lanka cuts tax on feminine hygiene products. Last summer – lgbtq movie database.