हाइलाइट्स

एक साल पहले इस शेयर की कीमत सात रुपये से कम थी.
सालभर में इस मल्‍टीबैगर शेयर की कीमत 4 गुना बढ गई है.
एनॉलिस्‍ट का कहना है कि शेयर में तेजी आगे बरकरार रहेगी.

Multibagger Stock- पिछले कुछ महीनों में जिन शेयरों ने दलाल स्‍ट्रीट में धमाल मचाया है, उनमें सुजलॉन एनर्जी (Suzlon Energy) के शेयर का नाम भी शामिल है. यह मल्‍टीबैगर स्‍टॉक निवेशकों के लिए नोट छापने की मशीन बन गया है. पिछले छह महीनों में इसने इनवेस्‍टर का पैसा तीन गुना बढ़ा दिया है. पिछले कारोबारी सत्र यानी शुक्रवार को सुजलॉन एनर्जी के शेयर ने इंट्राडे में अपना नया 52-वीक हाई 29.80 रुपये पर पहुंच गया. शाम को यह थोड़ा गिरकर 29.25 रुपये के स्‍तर पर बंद हुआ. बाजार जानकारों को इस शेयर में अभी और तेजी आनी की उम्‍मीद है.

सुजलॉन एनर्जी, विंड एनर्जी सेक्टर की एक दिग्गज कंपनी है. इसे तुलसी तांती (Tulsi Tanti) ने शुरू किया था. उनका साल 2022 में देहांत हो गया था. तांती को ‘विंड मैन ऑफ इंडिया’ (Wind Man of India) के नाम से भी जाना जाता है. पिछले एक सप्‍ताह में ही यह शेयर 13 फीसदी उछल चुका है.

ये भी पढ़ें-  FD पर यह बैंक दे रहा ‘रिकार्ड तोड़’ ब्‍याज, इंटरेस्‍ट के मामले में SBI, एचडीएफसी इससे कोसों दूर

सालभर में 6.60 रुपये से पहुंचा 29.80 रुपये पर
13 अक्टूबर 2022 को सुजलॉन एनर्जी का शेयर 52 सप्ताह के लो लेवल यानी 6.60 रुपये पर था. इसके बाद इस शेयर ने टॉप गियर लगाया और अब तक यह 341 प्रतिशत से ज्यादा उछल चुका है. अब तो यह शेयर अपने 8 साल के हाई को भी क्रॉस कर गया है.

6 महीने में तीन गुना हुआ पैसा
सुजलॉन एनर्जी के शेयर में पिछले छह महीने में 263 फीसदी की तेजी आई है. 10 अक्‍टूबर को यह शेयर 8.05 रुपये पर कारोबार कर रहा था. अब यह 29.80 रुपये तक पहुंच गया है. इसका मतलब है कि छह महीने की अवधि में सुजलॉन एनर्जी शेयर का भाव तीन गुना से ज्‍यादा बढ़ गया है. पिछले एक महीने में यह शेयर 21.62 फीसदी उछल चुका है. साल 2023 में अब तक इस मल्‍टीबैगर स्‍टॉक में 173 फीसदी का उछाल आ चुका है.

एक्‍सपर्ट का रुख पॉजिटिव
मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, सुजलॉन एनर्जी के शेयर में आए इस तगड़े उछाल को देखते हुए एक्सपर्ट का अनुमान इसे लेकर पॉजिटिव है. एलकेपी सिक्‍योरिटीज (LKP Securities) में सीनियर टेक्निकल एनालिस्ट रूपक डे ने सुजलॉन एनर्जी को ‘बाय’ कैटेगरी में रखा है और इसका टार्गेट प्राइस 30-32 रुपये तय किया है. रूपक डे के मुताबिक, शेयर महत्वपूर्ण मूविंग एवरेज के ऊपर बना हुआ है. लोअर एंड पर सपोर्ट 27 रुपये पर है, जबकि हाई एंड पर 30-32 रुपये के बीच रेजिस्टेंस देखा गया है.

Tags: Business news in hindi, Multibagger stock, Stock market, Stock tips



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Contact makao studio. Asset managers, systemic risk and the need for tailored sifi regulation – corporate finance lab. Download links for goryeo khitan war ( korean drama ).