हाइलाइट्स

छोटी अवधि वाली गवर्मेंट सिक्योरिटी ट्रेजरी बिल कहलाती हैं.
10 साल के बॉन्ड पर 7 फीसदी से अधिक की यील्ड.
देश की तरक्की में सीधे योगदान देने का मिलता है मौका.

नई दिल्ली. अगर आप लंबे समय के लिए कहीं पैसा लगाकर छोड़ना चाह रहे हैं, आप उसकी सुरक्षा के साथ-साथ अच्छे रिटर्न की भी उम्मीद कर रहे हैं तो सरकारी योजनाओं से बेहतर कुछ नहीं होता. हालांकि, सरकारी योजनाओं में अच्छा रिटर्न मिलना थोड़ा मुश्किल काम होता है लेकिन यह नामुमकिन नहीं है. सरकार द्वारा जारी किए जाने वाले बॉन्ड्स से अच्छे रिटर्न की उम्मीद की जाती है.

अगर आप बॉन्ड के रिटर्न को बगैर किसी परिप्रेक्ष्य के देखें तो यह आपको कम लग सकता है. लोग इसके ऊपर एफडी को तवज्जो दे सकते हैं. हालांकि, निवेशकों को यह ध्यान देना होगा कि सबसे ऊंची दर वाली एफडी का समय बहुत लंबा नहीं होता. अगर आप उसे जारी रखना चाहते हैं तो आपको बार-बार उसे एक्सटेंड कराना पड़ता है. हालांकि, बॉन्ड में ऐसा नहीं होता है. यहां आपने एक बार पैसा लगाया फिर सरकार आपको यील्ड यानी रिटर्न परसेंट बताती और बहुत लंबे समय तक आपको यह रिटर्न मिलता है. सरकार अब तक 40 साल तक के बॉन्ड जारी कर रही थी लेकिन अब 50 साल के लिए भी बॉन्ड जारी करेगी.

ये भी पढ़ें- 25 की उम्र हो गई और अब तक नहीं मिली नौकरी, खाली बैठने से बेहतर शुरू करें ये काम, होती रहेगी पार्ट टाइम इनकम

क्या होगी यील्ड
आमतौर पर किसी बॉन्ड के लिए सरकार द्वारा 8 फीसदी के आसपास की यील्ड दी जाती है. कई बॉन्ड्स की यील्ड फिक्स होती है तो कई की फ्लोटिंग रेट के साथ आती है और समय-समय पर इसे एडजेस्ट किया जाता है. 50 साल तक लगातार फिक्स तरीके से अगर आपको किसी निवेश पर 8 फीसदी का रिटर्न मिलता रहे तो जाहिर है कि यह मैच्योरिटी पर वह रकम बहुत बड़ी हो जाएगी. इसमें आपको बार-बार इसे एक्सटेंड कराने की कोई जरूरत नहीं होती. साथ ही सरकार की सुरक्षा का फायदा भी आपके निवेश को मिलता है.

देश की तरक्की में योगदान
बॉन्ड किसी भी सरकार या निगम द्वारा अलग-अलग परियोजनाओं को पूरा करने के लिए पैसा जुटाने का तरीका होता है. इसमें सरकार मार्केट में लोगों से पैसा मांगती है और उसके बदले एक निश्चित रिटर्न मुहैया कराती है. इसे ही गवर्मेंट सिक्योरिटीज भी कहते हैं. 1 साल से कम की सिक्योरिटी को ट्रेजरी बिल कहा जाता है और उससे ज्यादा वाली को बॉन्ड कहा जाता है. इन पैसों का इस्तेमाल सड़क व अन्य आधारभूत ढांचों को बनाने के लिए किया जाता है. इस तरह से आप बॉन्ड में निवेश कर देश की तरक्की में सीधे तौर पर भागीदार बन सकते हैं.

Tags: Business news in hindi, Earn money, Government bond yields, Investment tips



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Mansion makao studio. The fight against the book ban intensifies in llano, texas finance socks. Where can nigerian travel without a visa 2023 ?.