हाइलाइट्स

41 साल की उम्र में अनिल गोयल ने खरीदा था पहला स्‍टॉक.
शुगर और स्‍टील स्‍टॉक्‍स से कमाया है भरपूर पैसा.
कीमत को बहुत अहमियत देना है सुपर इनवेस्‍टर.

नई दिल्‍ली. शेयर बाजार (Stock Market) में निवेश करने वाले बहुत से लोगों का मानना है शुगर और स्‍टील कंपनियों के शेयरों से अमीर बनने राह बहुत ज्‍यादा मुश्किल है. लोग मानते हैं कि कमोडिटी की कीमतें एक साइकिल में ही चलती हैं तो इन स्‍टॉक्‍स के लिए बनाया गया इन्वेस्टमेंट प्‍लान बहुत बार औंधे मुंह गिरता है और निवेशक को घाटा हो जाता है. लेकिन, दिग्‍गज निवेशक अनिल गोयल (Investor Anil Goyel) ने इस धारणा को गलत साबित कर दिया है. उन्‍होंने शुगर और स्‍टील कंपनियों में निवेश कर अरबों रुपये कमाए हैं और आज उनकी गिनती सुपर इन्वेस्टर के रूप में होती है.

41 साल की उम्र में स्‍टॉक मार्केट में कदम रखने वाले अनिल गोयल आज 71 वर्ष के हैं और उनका नाम चैन्‍नई इनवेस्‍टमेंट क्‍लब में शामिल हैं. इस क्‍लब में गोविंद पारिख और डॉली खन्‍ना जैसे मशहूर निवेशक शामिल हैं. 30 सितंबर 2023 तक अनिल गोयल के पोर्टफोलियो में ऐसे स्टॉक्स की संख्या 35 से ज्यादा थी, जिनमें उनकी हिस्सेदारी 1 फीसदी से ज्यादा है. इनकी कीमत करीब 2,200 करोड़ रुपये है.

ये भी पढ़ें- हवा से बातें कर रहा है ये रेल स्‍टॉक, आज 9 फीसदी उछला, ब्रोकरेज की राय- जारी रहेगी उड़ान

यह है कमाई का मूलमंत्र
मनीकंट्रोल को एक इंटरव्‍यू में अनिल गोयल ने बताया कि जब आप किसी चीज को कम कीमत पर खरीदते हैं तो उसमें रिस्क नहीं होता. आपको सिर्फ धैर्य रखने की जरूरत है. आप पैसा लगा दीजिए और इंतजार किजिए. परिस्थिति कभी न कभी जरूर बदलेगी जिससे आपको मोटी कमाई. यही सिद्धांत उनके निवेश का आधार बना हुआ है.

कीमत की अहमियत
अनिल गोयल कीमत को बहुत अ‍हमियत देते हैं. उनका परिवार स्‍टील कारोबार से जुड़ा हुआ था. उन्‍होंने अपने ददा से 16 साल की उम्र से ही माल खरीदने-बेचने के गुर सीखने शुरू कर दिए थे. अनिल गोयल ने बताया कि 70 के दशक के मध्य में स्टील की कीमतें क्रैश कर गईं. SAIL और TISCO अपना माल नहीं बेच पा रही थी. कंपनियां भारी डिस्काउंट पर अपने माल बेचने को तैयार थे.

गोयल ने कहा कि सेल के चेन्नई प्लांट के मैनेजर ने उन्हें एक दिन बुलाया और कहा,”हमारे पास इतना ज्यादा माल है,क्या इसे आप उठा सकते हैं?” गोयल ने कहा, “हां, अगर आप इसे मेरी कीमत पर देंगे तो मैं इसे उठा लूंगा.” आखिर में 1,200 रुपये के भाव पर सौदा पक्का हो गया. गोयल ने बताया कि यह बड़ी डील थी, क्‍योंकि स्टील की प्रोडक्शन कॉस्ट ही 1,699 रुपये थी. गोयल का मानना है कि जब आप कोई चीज बहुत कम कीमत पर खरीदते हैं तो जोखिम खत्‍म हो जाता है. वक्‍त एक सा नहीं रहता. समय जरूर बदलेगा और आपको मुनाफा कमाने से कोई नहीं रोक पाएगा.

पोर्टफोलियो में 80 स्‍टॉक्‍स
अनिल गोयल के पोर्टफोलियो में 80 स्टॉक्स शामिल हैं. इनमें ज्यादातर कमोडिटी से जुड़ी कंपनियां हैं. द्वारिकेश शुगर इंडस्ट्रीज, त्रिवेणी इंजीनियरिंग एंड इंडस्ट्रीज, धामपुर बायो ऑर्गेनिक्स मिल्स, डालमिया, भारत शुगर एंड इंडस्ट्रीज, धामपुर शुगर मिल्स, टीसीपीएल पैकेजिंग और उत्तम शुगर मिल्स जैसे स्‍टॉक्‍स में उनकी हिस्‍सेदारी एक फीसदी से ज्‍यादा है.

Tags: Business news in hindi, Earn money, How to be a crorepati, Money Making Tips, Stock market, Stock tips



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

E class mercedes engine 2017. Risers fallers takeaways. The bravest knight.