हाइलाइट्स

पेटीएम के शेयर में एक महीने में 13.83 फीसदी की तेजी आ चुकी है.
साल 2023 में पेटीएम का शेयर 82.55 फीसदी उछल चुका है.
एक साल में इस शेयर ने निवेशकों को करीब 48 फीसदी रिटर्न दिया है.

नई दिल्‍ली. पेटीएम (Paytm) की पेरेंट कंपनी वन 97 कम्‍यूनिकेशन्‍स लिमिटेड के शेयर में आज यानी 19 अक्‍टूबर को 2.47 फीसदी की तेजी है. दोपहर बाद तीन बजे कंपनी का शेयर 971.35 रुपये (Paytm Share Price) के स्‍तर पर कारोबार कर रहा था. वहीं, वैश्विक ब्रोकरेज फर्म जैफरीज ने निवेशकों को पेटीएम के शेयर में पैसा लगाने की सलाह दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि आने वाले समय में यह शेयर निवेशकों को मोटा मुनाफा दे सकता है. इसी तरह गोल्‍डमैन सॉक्‍स ने भी पेटीएम शेयर को बाय रेटिंग देते हुए इसका टार्गेट प्राइस बढ़ा दिया है.

एनएसई पर पेटीएम का शेयर पिछले एक महीने में 13.83 फीसदी चढ़ा है. वहीं, पिछले छह महीनों में इस शेयर ने करीब 48 फीसदी की छलांग लगाई है. साल 2023 में पेटीएम का शेयर अब तक निवेशकों का पैसा डेढ़ गुना कर चुका है और इसमें 82.55 फीसदी का उछाल आया है. पिछले एक साल में यह शेयर निवेशकों को 48.88 फीसदी मुनाफा दे चुका है. कंपनी का शेयर 12 अक्टूबर 2023 को 52 सप्ताह के उच्च स्तर 984.90 रुपये को छू गया था. वहीं 439.60 रुपये का 52 सप्ताह का निचला स्तर 24 नवंबर 2022 को देखा गया था.

ये भी पढ़ें- टैक्‍स बचा, मिला मोटा रिटर्न, 26 फीसदी तक मुनाफा देने वाले 5 टॉप ELSS म्‍यूचुअल फंड के आप भी जान लें नाम

जैफरीज ने दी पैसा लगाने की सलाह
मनीकंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, वैश्विक ब्रोकरेज फर्म जैफरीज (Jefferies) ने Paytm के शेयर (One97 Communications Stock) पर भरोसा जताते हुए ‘बाय’ रेटिंग दी है. ब्रोकरेज का कहना है कि पेटीएम के बढ़ते क्रेडिट बिजनेस और इसके बड़े इको-सिस्टम के मॉनेटाइजेशन को देखते हुए इस रेटिंग के साथ कवरेज शुरू किया है. ब्रोकरेज ने पेटीएम स्टॉक के लिए 1300 रुपये का टार्गेट प्राइस सेट किया है. यह शेयर की वर्तमान कीमत से 35 फीसदी अधिक है.

जैफरीज का कहना है, “क्रेडिट में लगातार वृद्धि और पेमेंट में मार्जिन एक्सपेंशन, प्रॉफिटेबिलिटी को बाजार की उम्मीद से अधिक बढ़ाएगा. 4 तिमाहियों में पेटीएम बड़े प्रॉफिटेबल फिनटेक की वैश्विक सूची में एंट्री करेगी. Jefferies ने अपने नोट में कहा है कि पेटीएम मजबूत ग्रोथ, दहाई अंक वाले EBITDA मार्जिन और स्थिर प्रॉफिटेबिलिटी का अनुभव करेगी.

गोल्‍डमैन सॉक्‍स ने भी बरकरार रखी बाय रेटिंग
एक अन्‍य विदेशी ब्रोकरेज फर्म गोल्‍डमैन सॉक्‍स ने भी पेटीएम शेयर पर अपनी बाय रेटिंग बरकरार रखी है. ब्रोकरेज ने अब इसका टार्गेट प्राइस बढ़ाकर 1,250 रुपये कर दिया है. ब्रोकरेज का कहना है कंपनी का कारोबार आने वाले समय में और गति पकड़ेगा. इसी को देखते हुए ब्रोकरेज ने टार्गेट प्राइस बढ़ा दिया है.

(Disclaimer: यहां बताए गए स्‍टॉक्‍स ब्रोकरेज हाउसेज की सलाह पर आधारित हैं. यदि आप इनमें से किसी में भी पैसा लगाना चाहते हैं तो पहले सर्टिफाइड इनवेस्‍टमेंट एडवायजर से परामर्श कर लें. आपके किसी भी तरह की लाभ या हानि के लिए लिए News18 जिम्मेदार नहीं होगा.)

Tags: Business news in hindi, Money Making Tips, Paytm, Stock market, Stock tips



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

A automobile overturned within the kroger parking zone after a extreme storm ripped by means of little rock, ark. Pipe leaks, blocked toilets, or sinks, and shortage of hot water are also common housing disrepair issues. Gun battle in ogun : police clash with armed robbers at remo majestic hotel, sagamu, leaving two robbers feared dead.