हाइलाइट्स

पिछले एक साल में इस शेयर में 200 फीसदी की तेजी आई है.
पिछले छह महीने में इस स्‍टॉक में 184 फीसदी की तेजी आई है.
कंपनी का बाजार पूंजीकरण 1,176 करोड़ रुपये है.

Multibagger Stock: शेयर बाजार में कुछ शेयर ऐसे होते हैं, जो निवेशकों के वारे-न्‍यारे कर देते हैं. इन मल्‍टीबैगर शेयर (Multibagger Stock) की तलाश हर निवेशक को होती है. अगर आप भी बंपर मुनाफा देने वाले किसी स्‍टॉक में पैसा लगाना चाहते हैं तो आपको विंड एनर्जी इंडस्‍ट्री को प्‍लांट सॉल्‍यूशन उपलब्‍ध कराने वाली कंपनी केपी एनर्जी लिमिटेड में निवेश करना चाहिए. इस शेयर ने लॉन्‍ग व शॉर्ट टर्म में शानदार रिटर्न इनवेस्‍टर को दिया है. पिछले कारोबारी सत्र यानी शुक्रवार को भी केपी एनर्जी का शेयर 5 फीसदी के अपर सर्किट के साथ बीएसई पर 538.35 रुपये (KP Energy Share Price) के स्‍तर पर बंद हुआ है.

केपी एनर्जी का शेयर पिछले 6 महीने में ही निवेशकों की पूंजी लगभग तीन गुना बढ़ा चुका है. इस शेयर में 3 साल पहले पैसा लगाने वाले निवेशकों की तो चांदी हो चुकी है. इस अवधि में केपी एनर्जी के शेयर में 1720 फीसदी का उछाल आया है. कंपनी का बाजार पूंजीकरण 1,176 करोड़ रुपये है. स्टॉक का 52-वीक हाई 619.40 रुपये और 52-वीक लो 143.05 रुपये है.

ये भी पढ़ें- SBI या PNB नहीं, यह सरकारी बैंक FD पर दे रहा है सबसे ज्‍यादा ब्‍याज, कौन-से बैंक की क्‍या है दर, चेक करें

शेयर दे रहा मल्‍टीबैगर रिटर्न
केपी एनर्जी के शेयर लगातार मल्‍टीबैगर रिटर्न दे रहे हैं. K.P. Energy के शेयरों में पिछले छह महीनों में 55.56 फीसदी रिटर्न दिया है. इसी तरह पिछले छह महीने में इस मल्‍टीबैगर स्‍टॉक में 184 फीसदी की तेजी आई है. पिछले एक साल में यह शेयर में 200 फीसदी की तेजी आई है तो तीन सालों में इसने निवेशकों को 1720 फीसदी मल्टीबैगर रिटर्न दिया है.

3 साल में एक लाख बन गए 1,494,444 रुपये
एक अक्‍टूबर 2020 को केपी एनर्जी के शेयर का मूल्‍य 36.05 रुपये था. अब यह बढ़कर 538.35 रुपये हो चुका है. अगर किसी निवेशक ने आज से तीन साल पहले इस मल्‍टीबैगर शेयर में एक लाख रुपये का निवेश किया और अपने उस निवेश को अभी तक बनाए रखा है तो आज उसका पैसा बढ़कर 1,494,444 रुपये हो चुका है.

कैसे रहे तिमाही नतीजे?
कंपनी ने मजबूत तिमाही नतीजे पेश किए हैं. Q1FY24 में कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 21.39 करोड़ रुपये रहा, जबकि कंपनी का PAT 15.52 करोड़ रुपये रहा, जो सालाना आधार पर 51.16 फीसदी बढ़ा है. कंपनी का राजस्व 112.99 करोड़ रुपये रहा जो सालाना आधार पर 9.29 प्रतिशत की गिरावट है.

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी शेयर के प्रदर्शन के आधार पर है. चूंकि स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिम के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइट इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह जरूर लें. आपको होने वाले किसी भी नुकसान के लिए News18 हिंदी जिम्मेदार नहीं होगा.

Tags: Business news in hindi, Money Making Tips, Multibagger stock, Stock market, Stock tips



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

E class mercedes engine 2017. Tich button premiere : inside the. Batwoman – lgbtq movie database.