हाइलाइट्स

धीरे-धीरे दुनिया ऑर्गेनिक खेती की तरफ बढ़ रही है.
इस वजह से वर्मी कंपोस्‍ट की मांग में इजाफा हो रहा है.
इस बिजनेस में लागत कम और मुनाफा ज्‍यादा है.

 Business Idea : रासायनिक खादों और कीटनाशकों से भूमि की उपजाऊ बहुत कम हो गई है. कृषि में उर्वरकों के बेतहाशा इस्‍तेमाल से फल-सब्जियों और अन्‍न में जहर की मात्रा भी ज्‍यादा हो गई है. जमीन की उर्वरा शक्ति बढ़ाने और शुद्ध फसल पैदा करने को अब रासायनिक खादों की जगह अन्‍य विकल्‍पों की ओर देखा जा रहा है. रासायनिक खादों का सबसे अच्‍छा विकल्‍प है वर्मी कंपोस्‍ट (Vermi-Compost), यानि केंचूआ खाद. इस खाद की तेजी से बढ़ती मांग ने वर्मी कंपोस्‍ट बनाने के काम को एक फायदेमंद बिजनेस बना दिया है. इसलिए अगर आप भी कम रुपये खर्च करके कोई बिजनेस शुरू करना चाहते हैं तो आप वर्मी कंपोस्‍ट यूनिट (Vermi-Compost Business) लगा सकते हैं. ये ऐसा बिजनेस है, जिसमें कम जगह और थोड़े निवेश से ही तगड़ा मुनाफा होता है.

धीरे-धीरे दुनिया ऑर्गेनिक खेती की तरफ बढ़ रही है. इस वजह से वर्मी कंपोस्‍ट की मांग में कमी आने की कोई आशंका नहीं है. इसकी मांग लगातार बढ़ती ही जा रही है. आइए जानते हैं हम कैसे वर्मी कंपोस्ट का बिजनेस (How to do Vermi Compost Business) शुरू कर सकते हैं और इस धंधे में कितना मुनाफा (Profit In Vermi Compost Business) कमा सकते हैं. वर्मी कंपोस्‍ट की यूनिट बनाने के लिए आपको कोई मशीन नहीं खरीदनी पड़ती. साथ ही इसमें हर रोज मेहनत भी नहीं करनी पड़ती.

ये भी पढ़ें- Business idea : ये है आज के दौर का ‘हॉट’ बिजनेस, जितनी मेहनत उतनी कमाई, रोज छाप सकते हैं हजारों रुपये

इन चीजों की होगी जरूरत
वर्मी कंपोस्‍ट यूनिट शुरू करने के लिए आपके पास खाली जगह का होना जरूरी है. जिस जगह आप वर्मी कंपोस्‍ट यूनिट लगाना चाहते हैं, उस जगह पर जलभराव नहीं होना चाहिए. वर्मी कंपोस्‍ट यूनिट शुरू करने के लिए आपको पशुओं का गोबर, केंचूए, पॉलीथिन सीट और धान की पराली या ऐसा ही कोई और घासफूस चाहिए होगा जिससे गोबर को ढका जा सके.

ऐसे करें शुरू
जिस जगह आप वर्मी कंपोस्‍ट बनाना चाहते हैं उसे जगह को चारों तरफ से कवर जरूर करें ताकि जानवर वहां न आ सकें. बाजार से पॉलिथीन की लंबी सीट लाएं. इसे 2 मीटर चौड़ाई और आपकी जगह की लंबाई के हिसाब से काट लें. जमीन को समतल करके यह सीट उस पर बिछा दें. अब इस पर गोबर की एक परत लगा दें. इसके बाद इस पर केंचूए बिखेर कर फिर गोबर डाल दें. गोबर की ऊंचाई 1.5 फीट से ज्‍यादा न रखें.

यह सब करने के बाद धान की पराली या किसी अन्‍य घास से उसे अच्‍छी तरह ढक दें. गोबर में नमी की मात्रा लगातार बनाए रखें. इसके अलावा इस पर किसी भी तरह के कीटनाशक का छिड़काव न करें और सांप-चूहों को भी इस पर न आने दें. केंचूए लगभग दो महीने में गोबर को वर्मी कंपोस्‍ट में बदल देंगे. जब खाद तैयार हो जाए तो इस छान लें और इसमें से केंचूओं को अलग कर लें.

कितना होगा खर्च?
वर्मी कंपोस्‍ट का बिजनेस आप 50 हजार रुपये लगाकर भी शुरू कर सकते हैं. इसमें सबसे ज्‍यादा खर्च केंचूओं पर होता है. केंचूए लगभग 100 रुपये किलो मिलते हैं. केंचूए बहुत तेजी से बढ़ते हैं और यह लगभग तीन महीने में संख्‍या में दोगुने हो जाते हैं. इसलिए अगर आप एक बार केंचूए खरीद लेंगे और आगे आप अपना बिजनेस बढ़ाएंगे तो आपको केंचूए खरीदने की जरूरत नहीं होगी. केंचूओं के अलावा आपको गोबर, प्‍लास्टिक सीट और धान की पराली भी खरीदनी होगी. इन चीजों के ज्‍यादा महंगा नहीं होने के कारण इन पर आपको ज्‍यादा खर्च नहीं करना होगा.

खाद की कैसे करें बिक्री?
कंपोस्‍ट खाद को आप किसानों, फल-सब्जियों की नर्सरी बनाने वालों और किचन गार्डनिंग करने वालों को आसानी से बेच सकते हैं. बागों में भी अब कंपोस्‍ट खाद बहुत प्रयोग होने लगी है. इसके अलावा आप ऑनलाइन भी कंपोस्‍ट खाद बेच सकते हैं. अगर आप 20 बेड से अपने केंचुआ खाद का बिजनेस शुरू करते हैं तो आपको 2 साल के भीतर 8 लाख से 10 लाख टर्नओवर वाला बिजनेस बन जाएगा.

Tags: Business ideas, Business news in hindi, Earn money, How to earn money, Money Making Tips



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

E class mercedes engine 2017. Total liquid foreign exchange reserves held by the country this includes net reserves held by banks other than sbp of $13. I will be your bloom – lgbtq movie database.